careerएजुकेशनकैरियर

Army Public School: टीजीटी, पीआरटी, स्पेशल एजुकेटर और लाइब्रेरियन के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना है आवेदन

Army Public School Recruitment 2022: आर्मी पब्लिक स्कूल (APS), हिसार ने  TGT, PRT, स्पेशल एजुकेटर और लाइब्रेरियन के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक 1 फरवरी 2022 तक या उससे पहले ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंटरव्यू फरवरी 2022 में आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार में होगा. इंटरव्यू  की तारीख और समय की सूचना बाद में दी जाएगी।

यहां जानें पदों के बारे में

टीजीटी – गणित, सामाजिक विज्ञान
पीआरटी – अंग्रेजी, हिंदी, गणित और ईवीएस
स्पेशल एजुकेटर
लाइब्रेरियन

– भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक

यहां जानें योग्यता

टीजीटी – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से  B. Ed की डिग्री ली हो। 60% अंकों के साथ CTET/TET अनिवार्य है।

पीआरटी –  न्यूनतम 50% अंकों के साथ B. Ed/ D. Ed के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।  60% अंकों के साथ CTET/TET अनिवार्य है।

स्पेशल एजुकेटर- स्पेशल एजुकेशन में B.Ed की हो  या बी.एड जनरल स्पेशल एजुकेशन में एक साल का डिप्लोमा किया हो।

लाइब्रेरियन- बी. लिब साइंस या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएशन किया हो।

कैसे करना है आवेदन

उम्मीदवार AWES की वेबसाइट awesindia.com या स्कूल की वेबसाइट apshisar.com से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और इसे आर्मी पब्लिक स्कूल: हिसार मिलिट्री स्टेशन हिसार, पिन- 125006 (हरियाणा) को पंजीकृत डाक से / हाथ से भेज सकते हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button