कोरोनाभिलाई

बोल बम समिति एक बार फिर निकली बेजुबानो की सेवा मेें…

भिलाई – इस कोरोना लॉकडाउन में प्रशासन की गाइड लाइन का लोग पालन कर रहे हैं, किंतु यह बेजुबान पशु  क्या जाने कोरोना और क्या जाने लॉकडाउन और ना ही उन्होंने कोई गलती की है; जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है, उनको न चारा मिल पा रहा है न पानी। ऊपर से यह भीषण गर्मी में मवेशी दाना-पानी के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं।

बोल बम समिति एक बार फिर निकली बेजुबानो की सेवा मेें...

उनकी यह दशा देखते हुए रविवार को भिलाई में कोरोना जैसी महामारी मे दर बदर भटकते गौ माता , नन्दी बाबा जी को  पूर्व की भांति सौ किलो पालक भाजी, सौ किलो लाल भाजी, सौ किलो प्याज भाजी एवं खरबूजा, पपीता को कुम्हारी क्षेत्र, चरोदा क्षेत्र, भिलाई 3 क्षेत्र, खुर्शीपार क्षेत्र, केम्प क्षेत्र, सुपेला क्षेत्र, नेहरू नगर भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों मे जगह जगह घुमकर बोल बम सेवा एवं कल्याण सिमिति व्दारा खिलाया गया। आज सेवा देने वालो में समिति अध्यक्ष दया सिंह के साथ कमलेश यादव, राकेश प्रशाद, दिलीप शर्मा, विवेक कौशल प्रमुख रहे।

बोल बम समिति एक बार फिर निकली बेजुबानो की सेवा मेें...

इसी प्रकार आपके घर के आसपास घूमते पशुओं के लिए यथासंभव व्यवस्था कीजिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button