दुर्गभिलाई

बीच बचाव करने गये पुलिस कर्मचारी पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग – भिलाई / संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.02.2022 को रात्रि में सूर्या माल के पास जुनवानी के पास लडाई झगडे की सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी रवाना हुई थी, जो पुलिस को देखकर भाग गये जो आगे जाकर सूर्या रेंसीडेन्सी के पास जाकर पुनः लडाई झगडा होने लगे पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पहुची पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पहुची तो कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गये तथा कुछ लोगो को पुलिस के द्वारा पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था, तो उसी समय रात्रि 11.15 बजे आरक्षक सविंदर सिंह चौकी स्मृतिनगर को हत्या करने की नीयत से तेज धारधार हथियार से वार किया जो अपने आप का बचाव किया तो पीछे तरफ पेट एवं कमर के पास गंभीर चोट लगने पर चोटिल आरक्षक को तत्काल अस्पताल रवाना किया था वहाँ पर
1. वीरू सोनकर पिता बनवारी लाल सोनकर उम्र 25 साल निवासी कैम्प 01 सुभाष चौक थाना छावनी जिला दुर्ग ( छ.ग. )
2.के हेमंत उर्फ एमन पिता के कांताराव ( तेलगू ) उम्र 24 ससाल निवासी रामनगर वार्ड 25 राम मंदिर के पास थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग ( छ.ग. )
3. प्रवीण उर्फ पाडू पिता बानीचरण विश्वाल ( उडिया ) 33 साल निवासी सेक्टर 04 सडक 08 क्वाटर नं . 11 ए थाना भिलाई भट्ठी जिला दुर्ग
4 . दीपक सिंग पिता देवनाथ सिंग उम्र 19 साल सडक नं .02 स्मृतिनगर चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला जिला दुर्ग ( छ.ग. ) को मौके पर लाठी डण्डा तथा धार धार चाकू के साथ अभिरक्षा में लिया व आरोपी कालू खान एवं जगदीश गौड व अन्य के विरूद्ध अपराध क 42/22 धारा 147,148 , 149,186,353,332,307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया तथा मामले में गिरफ्तार आरोपियों को ज्यू रिमाण्ड पर भेजा जाता है । दो फरार आरोपी जगदीश गौड एव कालू खान व अन्य सीसीटीव्ही फुटेज के सहयोग से की गिरफ्तारी की जाती है ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button