दिनांक 14-01-2022 को भिलाई निगम क्षेत्र के बूस्टर डोज सहित टीकाकरण केंद्रों की जानकारी…

टीकाकरण केंद्र, भिलाई – दिनांक 14/01/ 2022 के लिए टीका हेतु 8 वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए गए हैं जिन सेंटर में 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविशेल्ड की प्रथम एंव द्वितीय डोज लगाया जाएगा।
टीकाकरण केंद्रों की सूची :
Bhilai 14-01-2022 18+ covishield 18+ workorderदिनांक 14/01/2022 के लिए टीका हेतु जो 2 स्थान तैयार किये गये हैं उनमे 15 से 18 आयु वर्ग के सभी नागरिको कोवैक्सीन की डोज लगाया जाएगा । स्थान में वो स्कूल विद्यार्थी हो या नही, सभी 15-18 वर्ष आयु वालो को टिका लगाया जायेगा एवं 18 वर्ष से अधिक नागरिको को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज़ लगाई जायेगी।
Bhilai (15-18) 14-01-2022 covaxin 18+ workorderदिनांक 14/01/2022 के लिए बूस्टर टीका हेतु जो 9 स्थान तैयार किये गये हैं उन स्थानों में फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर 60 + व्यक्तियों को वोविड का बूस्टर डोज़ लगाया जाना है बूस्टर डोज दूसरे टिके से 9 माह बाद ही लगाया जाना है एवं दूसरे डोज में जो वैक्सीन लगी है वही वैक्सीन बूस्टर डोज में लगायी जानी है बूस्टर डोज लिये जाने हेतु पूर्व में दिये गये फ़ोन नंबर एवं आई डी लेकर आना होगा।
Bhilai 14-01-2022 Precautionary workorder
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें : http://jantakikalam.com/