
टी20 क्रिकेट के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक राशिद खान ने आईपीएल 2022 से पहले ही धमाकेदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद इस समय बिग बैश लीग (BBL) में खेल रहे हैं। 23 वर्षीय राशिद बुधवार को अपने 300वें टी20 मैच खेलने उतरे। उन्होंने इस मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया। अफगान स्पिनर ने मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 6 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 5 बल्लेबाजों को खाता खोले बिना पवेलियन का रास्ता दिखाया।
बीबीएल में बुधवार को सीजन के 46वें मैच में ब्रिस्बेन हीट का सामना एडिलेड स्ट्राइकर्स से हुआ। एडिलेस्ट स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 161 रन बनाए। इसके जवाब में ब्रिस्बेन की टीम 15 ओवर में केवल 90 रन पर ढेर हो गई। इसमें राशिद का अहम योगदान रहा, जिन्होंने ब्रिसबेन की टीम के 6 बल्लेबाजों को आउट किया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मुकाबले में ब्रिसबेन हीट को 71 रन के बड़े अंतर से हराया। राशिद टी20 करियर में अबतक 420 विकेट झटक चुके हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com