कांकेर। कांकेर के नक्सल इलाके में नक्सलियों के नाम पर लूट की कोशिश करने की खबर सामने आई है। ये वारदात देर रात करीब दो बजे की है। कुछ लोग खुद को नक्सली बताकर लूट करने के लिए ग्रामीण के घर घुसे । मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सल इलाके में नक्सलियों के नाम पर लूट की कोशिश की गई देर रात दो बजे इलाके में कुछ लोग ग्रामीण के घर में खुद को नक्सली बताकर लूट करने घुसे। लूट करने घुसे 5 में से 3 लोगो को ग्रामीणों ने पकड़ा लेकिन उनमे से दो मौके से फारार हो गये है।
ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी कोडेकुर्से पुलिस को दी। और तीनों आरोपियों को किया पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और बाकी दो फारार आरोपियों को खोज रही है। ये घटना कोडेकुर्से थानाक्षेत्र के गुरदाटोला गांव का है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com