दुर्ग
दुर्ग: पद्मनाभपुर नई पानी से कनेक्शन जोड़ने शटडाउन,वार्ड 41 से 46 तक जलपूर्ती प्रभावित रहेगा

दुर्ग । नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत पद्मनाभपुर की टंकी पुरानी हो जाने के कारण इसके पास में नई टंकी का निर्माण अमृत मिशन के तहत किया गया है।इस नई टंकी में इंटरकनेक्शन का कार्य कर हाइड्रो टेस्टिंग किया जाना है,इंटरकनेक्शन के इस कार्य के लिए शट डाउन की आवश्यकता होगी जिसके कारण दिनाँक 11.01.2022 दिन मंगलवार को शाम को द्वितीय पाली में एवं 12.01.2022 दिन बुधवार को सुबह प्रथम पाली में पाइप लाइन से नलों में पानी की सप्लाई वार्ड 41 से 46 तक पद्मनाभपुर के दोनों वार्ड, आदर्श नगर,कसारिडीह,कन्हैयापुरी,फोकट पारा समेत केलाबाड़ी में नहीं हो सकेगी
मंगलवार को सुबह तक सप्लाई जारी रहेगा व बुधवार शाम से सप्लाई नियमित की जा सकेगी।
आवश्यकता के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकर से सप्लाई की जावेगी असुविधा के लिए निगम प्रशासन खेद व्यक्त करता है।महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त हरेश मंडावी, व जलकार्य प्रभारी संजय कोहले द्वारा पानी पूर्व से सुरक्षित रखने हेतु अपील की गई है।