businesscareerchhattisgarhअन्‍यअपडेटछत्तीसगढ़भिलाईरिपोर्टविविध विषयशिक्षा

प्रकाश कुमार सरकार, प्रमुख, मानव संसाधन -ACC जामुल ने कही यह महत्वपूर्ण बात…

ए.सी.सी ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्या सारथि स्कॉलरशिप योजना के तहत 42 छात्र एवं छात्राओं को मिला लाभ

ACC जामुल, भिलाई – सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है किंतु जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिए जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए तत्पर करते हैं। कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता की यात्रा का एकमात्र मंत्र हैं।

प्रकाश कुमार सरकार, प्रमुख, मानव संसाधन -ACC जामुल ने कही यह महत्वपूर्ण बात...

उत्साह और कड़ी मेहनत के बिना कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सकता। कुछ ऐसे ही आयाम को तय करते हुए ACC जामुल ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्या सारथी स्कॉलरशिप योजना में चयनित मेधावी छात्र एवं छात्राओं को ए.सी सी जामुल प्रबंधक श्री वैभव दीक्षित जी दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में दिशा हुनर शाला जामुल में 42 छात्र एवं छात्राओं को 5 लाख रुपये की स्कॉलरशिप राशि का चेक द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.डी.एम. दुर्ग श्री मुकेश रावटे जी एवं ए.सी.सी. मानव संसाधन प्रमुख प्रकाश कुमार सरकार जी ने अपने करकमलों से विद्या सारथी स्काकॉलरशिप की चेक राशि एवं अपने स्वर्णिम वक्तव्यों से चयनित विद्यर्थियों का हौसला बढ़ाया।

प्रकाश कुमार सरकार, प्रमुख, मानव संसाधन -ACC जामुल ने कही यह महत्वपूर्ण बात...

मुकेश रावटे, एस.डी.एम., दुर्ग ने ACC विद्या सारथी स्कालरशिप कार्यक्रम के दौरान बच्चो से बातचीत किया और उनको प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। उन्होंने कहा की लक्ष्य हमेशा बड़ा रखो तभी जीवन में आप उच्चतम स्तर में पहुँच सकते हो चाहे आप किसी भी फील्ड में काम कर रहे है। बच्चों को मार्गदर्शन करते हुए सही लोगो से परामर्श लेने की बात बताई क्योंकि वो इस पड़ाव से गुजरे होते है, वो आपको सही रास्ता बता पाएंगे। अंत में सभी बच्चो को आगे बढ़ने की शुभकामनाएँ दी।

मानव संसाधन प्रमुख प्रकाश कुमार सरकार, ACC जामुल ने सभी बच्चों से कहा की आज ACC विद्या सारथी स्कॉलशिप जो आप सब को दिया जा रहा है ये आपके भविष्य को निखारने में मदद करेगा। उन्होंने ये भी कहा की भविष्य में आप अच्छे से पढ़-लिख कर स्कॉलरशिप देने के लायक बनिए ताकि आप जैसे और बच्चों को भी आगे बढ़ने में मदद मिल सके।

माननीयों द्वारा दिशा हुनर शाला प्रांगण में जामुल लाइब्रेरी एवं समूह की महिलाओं द्वारा संचालित दोना पत्तल यूनिट , बैग यूनिट, मसाला यूनिट ,फिनाइल यूनिट , मशरुम यूनिट में भ्रमण किया गया ,जिसमे ए. सी.सी. के उपरोक्त कार्यों में महत्वपूर्ण सहभागिता को भरपूर सराहा गया।

श्री ब्रजेश नायक – ACC जामुल TRUST कोऑर्डिनेटर ने ACC द्वारा किये जा रहे विकाश कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और जामुल , पथरिआ , मेडेसरा व अन्य गांवों से आये बच्चों और उनके अभिभावको को आगे बढ़ने की शुभकामनाये दी। कार्यक्रम के संचालन में अयूब, संगीता ,  रजनी, नीलम वर्षा एवं जीतेन्द्र का सहयोग रहा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें : http://jantakikalam.com/

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button