chhattisgarhlifestyleUncategorizedअन्यछत्तीसगढ़दुर्गशिक्षाहेल्थ
दुर्ग निगम आयुक्त का यह तारीफे काबिल कार्य…
स्वच्छ सर्वेक्षण दु हज़ार बाइस, अब दुर्ग ह मैदान में आइस

आयुक्त, दुर्ग – नगर पालिक निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2022,स्वच्छ सर्वेक्षण दु हज़ार बाइस, अब दुर्ग ह मैदान में आइस के तहत दुर्ग क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी द्वारा वार्ड 51 में औचक निरीक्षण किया।

इसी तारतम्य में दिनांक 29 नवम्बर को निगम आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा सुबह 6 बजे से ही वार्ड 51 की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पैदल पूरे वार्ड में भ्रमण के दौरान वार्ड क्रमांक 51 के समस्त नालियों की साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, कचरा कलेक्शन गीला सूखा के अलावा सेनेटरी/ हजाडियस अपशिष्ट अलग-अलग लेने के लिए निर्देशित किया गया एवं जीवीपी पॉइंट हटाकर वहां सौंदर्यकरण कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया। साफ सफाई हेतु नालियों से निरन्तर मलबा निकालने और उठाने के लिए कहा गया।
उन्होंने डोर टू डोर कचड़ा की उठाव और सूखा गीला कचरा को सुचारू रूप से अलग करने की डोर-टू-डोर कचरा संग्रह करने पर विस्तृत रूप से हो, साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर प्रचार प्रसार करने और जनता में जागरूकता पैदा करने पर भी ध्यान देने की बात कही।
भ्रमण के मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान,जावेद अली, पीआईयू शेखर वर्मा, सुरेश भारती एवं वार्ड सुपरवाइजर भी मौजूद थे।
आम नागरिको से गीला – सुखा कचड़ा अलग – अलग डस्टबिन में देने की अपील करते हैं। शहरवासियों के सहयोग से ही देश और पूरे प्रदेश में दुर्ग निगम को मिला सम्मान :आयुक्त
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें : http://jantakikalam.com/