
Jacob Duffy: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने घर में वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड ने बे ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 323 रनों से धूल चटाई। इस तरह 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली। सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था जबकि वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया था।
जैकब डफी बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
तीसरे टेस्ट में शतक और दोहरा शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्व को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया जबकि पूरी टेस्ट सीरीज में गेंद से कहर बरपाने वाले जैकब डफी प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। वेस्टइंडीज की टीम जब 462 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो जैकब डफी ने अपनी घातक गेंदबाजी से कैरेबियाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान डफी ने महज 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस 5 विकेट हॉल के दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के महान तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, जैकब डफी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज बन गए हैं। इस साल उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 36 मैचों में कुल मिलाकर 81 विकेट चटकाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड हेडली के नाम था। उन्होंने साल 1985 में 23 मैच खेलकर 79 विकेट झटके थे।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज
- जैकब डफी – 81
- सर रिचर्ड हेडली – 79
- डेनियल विटोरी – 76
- ट्रेंट बोल्ट – 72
साल 2025 में गेंद से बरपाया कहर
बता दें, 31 साल के जैकब डफी का इसी साल अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू हुआ था। पहले टेस्ट में सिर्फ 2 विकेट चटकाने वाले डफी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल ही कर दिया।
उन्होंने 3 मैचों में कुल 23 विकेट चटकाए, जिसमें तीन 5 विकेट हॉल शामिल हैं। साल 2025 में जैकब ने जहां 4 टेस्ट मैचों में 25 विकेट झटके तो वहीं, 11 ODI में 21 विकेट लेने का कमाल किया। इस साल 21 T20I मैचों में उन्होंने 35 शिकार किए। डफी 81 विकेट के साथ इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- जैकब डफी – 81
- ब्लेसिंग मुजरबानी – 65
- मैट हेनरी – 65
- अली दाऊद – 63
- कुलदीप यादव – 60
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




