छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषय पर नराकास भिलाई–दुर्ग स्तरीय स्व-रचित कविता प्रतियोगिता संपन्न…

भिलाई–दुर्ग – नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई–दुर्ग के तत्वावधान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषय पर आयोजित स्व-रचित कविता लेखन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 17 दिसंबर, 2025 को तारा कॉम्प्लेक्स, भिलाई पावर हाउस स्थित यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मंडल कार्यालय में संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता का आयोजन यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, मंडल कार्यालय भिलाई द्वारा किया गया था। इस समारोह के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) तथा ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई–दुर्ग’ के सचिव राजीव कुमार थे

व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल कार्यालय दुर्ग की उप मंडल अभियंता (भारत संचार निगम लिमिटेड) सुश्री अनुराधा धनांक तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन–राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागीगण, नराकास के सदस्य संस्थानों के कार्मिक एवं यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार भिलाई इस्पात संयंत्र के उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) सुश्री अमृता गंगराड़े, द्वितीय पुरस्कार प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) अलंकार समद्दार तथा तृतीय पुरस्कार , व्याख्याता (शिक्षा विभाग) केदारनाथ सोनबेर ने प्राप्त किया।

वहीँ सांत्वना पुरस्कार भिलाई इस्पात संयंत्र के जूनियर इंजीनियर (एल.डी.सी.पी.) किशोर कुमार नशीने, आई.आई.टी. भिलाई के प्रोजेक्ट असिस्टेंट, (आई.बी.आई.टी.एफ.) दानवीर कौशिक तथा कस्टमर सर्विस एसोसिएट( बैंक ऑफ इंडिया- दुर्ग) अंकित खोबरागड़े को प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सुश्री भावना चाँदवानी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार तथा ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई–दुर्ग’ के सदस्य संस्थानों के कार्मिकों के मध्य समन्वय और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे राष्ट्रप्रेरक विषय पर बड़ी संख्या में प्राप्त प्रविष्टियाँ कार्मिकों की राष्ट्रप्रेम को प्रदर्शित करता हैं। मुख्य अतिथि राजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ‘नराकास, भिलाई–दुर्ग’ ने राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित नीतियों के प्रभावी कार्यान्वयन में निरंतर सराहनीय भूमिका निभाई है।

उन्होंने उल्लेख किया कि इसी सतत प्रयास का परिणाम है कि वर्ष 2024-25 के लिए ‘नराकास, भिलाई–दुर्ग’ को मध्य क्षेत्र का ‘नराकास राजभाषा सम्मान’ तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा हुई है। उन्होंने कहा कि हमें इस उपलब्धि पर संतोष करने के बजाय राजभाषा हिंदी में कार्यालयीन कार्यों के व्यापक उपयोग, संवैधानिक प्रावधानों के अनुपालन तथा नियमित प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से इस क्रम को और ऊँचाइयों तक ले जाना है।

इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता में प्राप्त उत्कृष्ट कविताओं के संकलन के प्रकाशन की भी घोषणा की तथा अहिंदी भाषी कार्मिकों को हिंदी से जोड़ने के प्रयासों को और सशक्त करने पर बल दिया। इस अवसर पर निर्णायक अभिव्यक्ति प्रस्तुत करते हुए सुश्री अनुराधा धनांक ने कहा कि देश की रक्षा के लिए बहने वाला रक्त सबसे अनमोल है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषय पर रचित कविताओं ने इस भावना को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त किया है।

जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने कहा कि प्रतियोगिता में प्राप्त सभी कविताएँ उच्च साहित्यिक स्तर की थीं, जो नराकास से जुड़े संस्थानों में रचनाधर्मी एवं सृजनशील कार्मिकों की सशक्त उपस्थिति को दर्शाती हैं।

इस अवसर पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में कार्यरत सुश्री पिंकी चंदेल ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषय पर अपनी स्व-रचित कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) सुश्री मीनल मिश्रा द्वारा किया गया व धन्यवाद ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी (यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) चंद्रकांत पराते ने प्रस्तुत किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button