
सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन–ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित ज्ञान एवं तकनीकी क्विज़ कार्यक्रम “टेक-क्वेस्ट 5.0” सेल के अन्य इकाइयों की भागीदारी के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों में तकनीकी उत्कृष्टता, विश्लेषणात्मक सोच, टीम वर्क तथा सतत सीखने की संस्कृति को प्रोत्साहित करना था।
टेक-क्वेस्ट 5.0 (2025) के विजेता का खिताब वरिष्ठ प्रबंधक ऐमन अली एवं वरिष्ठ प्रबंधक देवेंद्र कुमार (बीएसपी) ने प्राप्त किया। वहीँ प्रथम उपविजेता वरिष्ठ प्रबंधक निवेश विजयन एवं सहायक महाप्रबंधक उमेश मलयाथ (बीएसपी) रहे। द्वितीय उपविजेता स्थान पर सहायक महाप्रबंधक संपद मिश्रा एवं उप प्रबंधक अभिषेक मिश्रा (आरएसपी) रहे।
टेक-क्वेस्ट 5.0 में कुल 49 टीमों ने भाग लिया, जिनमें भिलाई इस्पात संयंत्र की 37 टीमें तथा अन्य इकाइयों की 12 टीमें शामिल हुईं। विभिन्न इकाइयों की व्यापक भागीदारी ने टेक-क्वेस्ट को सेल में एक प्रभावी और प्रतिष्ठित लर्निंग प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया है।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) सुनील सिंघल उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए बधाई दी एवं आयोजन टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों को संगठनात्मक उत्कृष्टता के लिए आवश्यक बताया।
कार्यक्रम का आयोजन महाप्रबंधक प्रभारी (एचआर– ज्ञानार्जन एवं विकास) संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि टेक-क्वेस्ट जैसे मंच कर्मचारियों के बीच ज्ञान साझा करने, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने तथा निरंतर क्षमता निर्माण के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने आयोजन में भाग लेने वाली सभी टीमों की सराहना की।
क्विज़ का संचालन सहायक महाप्रबंधक (टी एंड डी) आशीष अग्रवाल एवं सहायक महाप्रबंधक (एसपी-3) विकास प्रताप पिपरानी द्वारा किया गया। टेक-क्वेस्ट 5.0 के सफल आयोजन में महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) मुकुल कुमार सहारिया, उप महाप्रबंधक (एचआर–एल एंड डी) यशवंत जौहरी एवं एचआर–एल एंड डी टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (एचआर–एल एंड डी) सुश्री सुष्मिता पाटला ने किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




