
सीटीईटी – केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटीईटी के एडमिट कार्ड को लेकर छात्र और छात्राएं लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ये परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच होनी है।
ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है कि इस परीक्षा के एडमिट कार्ड अगले हफ्ते जारी हो सकते हैं। मतलब साफ है कि एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले हफ्ते तक जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड में ही परीक्षा की तारीख और समय की जानकारी होगी।
बता दें कि सीटीईटी की परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आयोजित करवाता है। सीटीईटी के सर्टिफिकेट की वैलिडिटी लाइफटाइम होती है।
ये परीक्षा दो पालियों में होगी और एग्जाम सेंटर पर एंट्री 2 घंटे पहले से होने लगेगी। पहली पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
प्रवेश पत्र में दी गई समय सारिणी के अनुसार परीक्षा शुरू होने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीटीईटी के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें : http://jantakikalam.com/