खेल

IND vs AUS मैच में बन गया एक और बड़ा रिकॉर्ड, दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने लगा दिए इतने सिक्स

दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए रिकॉर्ड रन और सिक्स

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धमाकेदार भिड़ंत देखने को मिली। इस रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी और एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।

इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 13 छक्के लगाए। यह महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी मैच में सबसे ज्यादा सिक्स लगने का नया रिकॉर्ड बन गया है।

भारत-साउथ अफ्रीका का पुराना रिकॉर्ड टूटा

इससे पहले सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच के नाम था, जिसमें दोनों पारियों को मिलाकर 11 छक्के लगे थे।
2017 वर्ल्ड कप में भी भारत-साउथ अफ्रीका के मुकाबले में 11 सिक्स लगे थे, जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में 10 छक्के दर्ज हुए थे।
इस बार भारत की ओर से बल्लेबाजों ने 7 सिक्स, जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 6 सिक्स जड़े — और कुल 13 सिक्स के साथ नया इतिहास लिखा।

दोनों पारियों में बने 661 रन – तीसरा सबसे बड़ा कुल स्कोर

इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 661 रन बने। यह महिला वनडे इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा संयुक्त स्कोर है।
इससे पहले पिछले महीने दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों ने 781 रन बनाए थे, जो अब तक का सर्वाधिक स्कोर है।
वहीं, 2017 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने 678 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया ने किया नया कमाल — वनडे में सबसे बड़ा टारगेट चेज

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में एक ओवर शेष रहते 331 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार महिला वनडे में 300+ रन का टारगेट चेज कर दिखाया।
इससे पहले 2022 में ऑकलैंड में भारत के खिलाफ 278 रनों के लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम था — अब उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button