careereducationकैरियर

GATE 2026 Exam: गेट के रजिस्ट्रेशन की डेट्स बदली, जानें कब से कर सकेंगे अप्लाई…

GATE 2026 Registration: अगर आप GATE 2026 की तैयारी कर रहे हैं तो नया अपडेट ये है कि IIT गुवाहाटी ने पंजीकरण की तारीखों में बदलाव किया है और अब आवेदन 28 अगस्त 2025 से शुरू होंगे. ये परीक्षा इंजीनियरिंग और टेक स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा मौका है तो चलिए जानते हैं नई डेट्स, एग्जाम शेड्यूल, फीस और अप्लाई करने का आसान तरीका.

GATE 2026 date: कब तक कर सकते हैं अप्लाई?

IIT गुवाहाटी ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब आप 28 सितंबर 2025 तक बिना किसी लेट फीस के फॉर्म भर सकते हैं. अगर कोई देरी हो जाए तो 29 सितंबर से 9 अक्टूबर 2025 तक लेट फीस के साथ अप्लाई करने का मौका मिलेगा.तो जल्दी से अपनी प्लानिंग बना लें, वक्त कम है.

GATE 2026 Exam date: कब होगी परीक्षा और रिजल्ट कब आएगा?

GATE 2026 की परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को होगी जो दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी.पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक चलेगी.एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 2 जनवरी 2026 से डाउनलोड हो सकेगा. रिजल्ट 19 मार्च 2026 को घोषित होगा और स्कोरकार्ड 27 मार्च से 31 मई 2026 तक फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे.ये स्कोर IITs, NITs और PSUs में दाखिले के लिए काम आएगा.

GATE 2026 exam subjects: कितने सब्जेक्ट्स में होगी परीक्षा?

इस बार GATE 2026 में करीब 30 सब्जेक्ट्स शामिल होंगे. जैसे कंप्यूटर साइंस (CS), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (EC), मैकेनिकल (ME), इलेक्ट्रिकल (EE), सिविल (CE) और भी बहुत कुछ.खास बात ये है कि इंजीनियरिंग साइंसेज (XE) पेपर में इस बार एनर्जी साइंस का नया सेक्शन भी जुड़ा है जो स्टूडेंट्स के लिए नया चैलेंज होगा.

GATE 2026 exam fees: कितनी है फीस और कैसे जमा करें?

पूरा अप्लाई प्रोसेस ऑनलाइन होगा. आपको फॉर्म भरना, फीस देना और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. फीस इस तरह से है. महिलाओं, SC, ST और दिव्यांग वर्ग के लिए नियमित 1,000 रुपये, लेट फीस के साथ 1,500 रुपये.बाकी सभी कैटेगरी के लिए नियमित 2,000 रुपये, लेट फीस के साथ 2,500 रुपये लगेंगे. फीस आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.ध्यान रखें कि सही कैटेगरी चुनें वरना बाद में दिक्कत हो सकती है.

कैसे करें अप्लाई?

अप्लाई करना बिल्कुल आसान है.बस ये स्टेप्स फॉलो करें-
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं.
अपना नाम, ईमेल ID और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन ID और पासवर्ड मिलेगा.
लॉगिन करके फॉर्म खोलें और अपनी पर्सनल डिटेल्स नाम,जन्म तारीख,पता, एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एग्जाम सेंटर चुनें.
पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और जरूरी सर्टिफिकेट्स जैसे कैटेगरी या दिव्यांगता प्रमाणपत्र अपलोड करें.
ऑनलाइन पेमेंट करके फीस जमा करें.
सारी जानकारी दोबारा चेक करें और फिर फॉर्म सबमिट कर दें.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button