
दुर्ग – केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ की प्रगति का जायजा लेने प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) दिल्ली की डायरेक्टर श्रीमती पूजा जैन आज दुर्ग पहंुची। उन्होंने दुर्ग शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में योजना के लाभार्थियों से मिलकर फीडबैक लिया। उनकें साथ छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
श्रीमती जैन ने इस दौरान कई लाभार्थियों के घरों का दौरा किया। उन्होंने लोटस सिटी परसदा मंे श्रीमती अमिता आनंद एवं विजय कुमार दुबे, कैवल्य पार्क कुम्हारी की श्रीमती मोनिशा विस्वास, हुडको भिलाई के विनोद कुमार बैस, ग्राम गनियारी के गेंदलाल बंजारे एवं ग्राम मोरिद के अमर साहू से मुलाकात की।
उन्होंने इन सभी के घरों के छतों पर लगे सोलर पैनलों का निरीक्षण किया और उनसे योजना से मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से चर्चा की। लाभार्थियों ने योजना की खूब प्रशंसा की एवं बिजली विभाग और सरकार को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस दौरे का उद्देश्य जमीनी स्तर पर योजना के कार्यान्वयन को समझना और यह सुनिश्चित करना था कि योजना का लाभ सहीं तरीके से लोगों तक पहुंच रहा है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




