छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पूज्य पिताजी श्री रामजी लाल अग्रवाल को संसद की समिति बैठक में दी गई श्रद्धांजलि….

रायपुर/नई दिल्ली रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को संसद भवन में आयोजित दो महत्वपूर्ण समितियों, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की स्थायी समिति तथा प्राक्कलन समिति की बैठकों में शामिल हुए। इस अवसर पर रसायन एवं उर्वरक मामलों की स्थायी समिति की बैठक की शुरुआत एक भावुक क्षण के साथ हुई।

जब समिति अध्यक्ष कीर्ति आज़ाद जी सहित सभी माननीय सदस्यों और अधिकारियों ने बृजमोहन अग्रवाल जी के पूज्य पिताजी स्वर्गीय रामजी लाल अग्रवाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धासुमन अर्पित किए और अग्रवाल परिवार के प्रति अपनी गहन संवेदनाएँ व्यक्त कीं।

इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, यह हमारे परिवार के लिए अत्यंत भावुक और गर्व का क्षण है। समिति के सभी सदस्यों द्वारा जो सम्मान और स्नेह हमें मिला, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।” बैठक में “दवाओं के सक्रिय घटकों (API) के उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने हेतु उठाए गए कदमों” पर फार्मास्यूटिकल विभाग के अधिकारियों द्वारा विस्तारपूर्वक प्रस्तुति दी गई। उच्च गुणवत्ता के उत्पादों की उत्पादन क्षमता, उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजनाएं (PLI), एवं वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भारत की भूमिका जैसे विषयों पर गहन विचार हुआ।

वहीं उर्वरक विभाग के अधिकारियों ने उर्वरक सब्सिडी योजनाओं की निगरानी और आधुनिक व पर्यावरण अनुकूल उर्वरकों की उपलब्धता जैसे विषयों पर जानकारी साझा की।

प्राक्कलन समिति बैठक

प्राक्कलन समिति की बैठक में ‘प्राकृतिक गैस की आपूर्ति और वितरण: चुनौतियाँ एवं संभावनाएँ’ विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। इसमें ऊर्जा सुरक्षा, गैस पाइपलाइन अधोसंरचना, घरेलू उत्पादन में आत्मनिर्भरता एवं भावी रणनीतियों पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रस्तुति दी।

श्री अग्रवाल ने इस दौरान छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में ऊर्जा ढांचे के विस्तार और गैस आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button