chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़

EOW Raid: तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में 7 करोड़ का घपला, 12 जगहों पर रेड, 26.63 लाख कैश और दस्तावेज जब्त…

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तेंदूपत्ता बोनस घोटाले को लेकर EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की टीम ने आज सुबह एक साथ 12 स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई पूर्व विधायक मनीष कुंजाम, DFO कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी राजशेखर पुराणिक, और प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकों के ठिकानों पर हुई।

26.63 लाख की नगदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद

जांच के दौरान ईओडब्ल्यू टीम को बड़े पैमाने पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक एकाउंट डिटेल्स, निवेश से जुड़े कागजात और अन्य अहम दस्तावेज मिले।
सबसे बड़ी बरामदगी राजशेखर पुराणिक के निवास से हुई, जहां से ₹26,63,700 नकद जब्त किया गया।

पूर्व DFO अशोक पटेल पर गंभीर आरोप

EOW के अनुसार, तत्कालीन DFO अशोक कुमार पटेल ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वर्ष 2021-22 के तेंदूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक में भारी गड़बड़ी की।
संग्राहकों को दी जाने वाली करीब ₹7 करोड़ की राशि में से एक बड़ा हिस्सा हड़प कर लिया गया और उसे कुछ निजी व्यक्तियों में बांट दिया गया।

FIR और धाराएं

इस पूरे मामले में अपराध क्रमांक 26/2025 के तहत IPC की धारा 409 (आपराधिक न्यास भंग) और 120B (षड्यंत्र) के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। EOW और ACB की संयुक्त टीम ने सुकमा के विभिन्न स्थानों पर रेड करके केस से जुड़े साक्ष्य इकट्ठे किए हैं।

जांच जारी, कई और खुलासों की संभावना

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मुख्य आरोपी अशोक कुमार पटेल के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति का केस दर्ज हुआ था और उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। अब जांच में मिले दस्तावेजों के आधार पर आगे की कड़ी कार्रवाई की संभावना है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button