
दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने आज अपने शंकर नगर दुर्ग स्थित अपने निज में दुर्ग महापौर अल्का बाघमार व भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता की उपस्थिति में निवास पर भारतीय जनता पार्टी ध्वज लगाकर व मिठाई बांटकर भारतीय जनता पार्टी का 46 वा स्थापना दिवस बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर 06 अप्रैल से 14 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय और पथ अंत्योदय के संकल्पों को सिद्धि तक पहुंचाने वाले, विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज विकास के सूरज से पूरा देश आलोकित हो रहा है। विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में भारत माता का वैभव सर्वोच्च शिखर पर आरूढ़ हो रहा है। राष्ट्रनिर्माण में तत्पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को पुनः शुभकामनाएं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे