
भिलाई: वरिष्ठ कार्यपालक को सौंपा गया ज्ञापन
जनवादी मजदूर एकता केंद्र से जुड़े ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (ऐक्टू) के एक प्रतिनिधिमंडल ने एचएससीएल (HSCL) के महाप्रबंधक की अनुपस्थिति में वरिष्ठ कार्यपालक श्री नवीन दीवान को एक ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में वीआरएस (VRS) प्राप्त कर्मचारियों को उनकी बकाया राशि ब्याज सहित शीघ्र भुगतान करने की मांग की गई है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे कई वरिष्ठ नेता
प्रतिनिधिमंडल में बृजेंद्र तिवारी, बी. वी. देशमुख, शिवकुमार प्रसाद, आर. पी. चौधरी, बालेश्वर शर्मा, नंदलाल शर्मा एवं एस. आर. चंद्राकर जैसे प्रमुख सदस्य शामिल थे।
उच्च न्यायालय के आदेश का किया गया हवाला
ज्ञापन में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने 25 फरवरी 2025 को WP(S)NO.6547/2016 मामले में निर्णय दिया है, जिसके अनुसार सभी वीआरएस कर्मचारियों को बकाया राशि का भुगतान ब्याज सहित करना अनिवार्य है। इसके बावजूद अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।
कर्मचारियों की हालत गंभीर, कई की हो चुकी है मृत्यु
ज्ञापन में यह भी ज़िक्र किया गया कि अधिकतर वीआरएस कर्मचारी अब वृद्ध हो चुके हैं, चलने-फिरने में असमर्थ हैं, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और कई की मृत्यु भी हो चुकी है। ऐसे में मानवीय दृष्टिकोण से विशेष व्यवस्था कर भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
मानवीय आधार पर कार्रवाई की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने यह अपील की है कि न्यायालय के आदेश के अनुरूप जल्द से जल्द निर्णय लेकर कर्मचारियों को उनका हक दिलाया जाए ताकि वे शांति और सम्मान के साथ जीवन जी सकें।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे