
दुर्ग – पाटन नगर पंचायत में आयोजित नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष , एवं पार्षदगणों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,दुर्ग सांसद विजय बघेल दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनके नवीन दायित्व हेतु हार्दिक शुभकामनाएं एवं अनंत बधाइयाँ दी।
सभी नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदगणों को बधाई देते हुए उनसे जनकल्याण के लिए काम करने आवाहन किया ।जनता के विश्वास और आशीर्वाद से नवचयनित प्रतिनिधियों का यह नया सफर अपने अपने कार्य क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के प्रति समर्पित रहेगा।
सभी के साथ मिलकर समाज हित के कार्यों को गति देने और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प लिया। और निश्चित रूप से नगर पंचायत पाटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी और क्षेत्र की प्रगति में एक नया आयाम जोड़ने का कार्य करेगी
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए जनहित और क्षेत्र के विकास के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्याय दिलीप साहू नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले व पार्षदगणों सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे