
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन श्रीमती कविता मिश्रा के मुख्य आतिथ्य मेें किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन-भिलाई इस्पात संयंत्र) श्रीमती सुष्मिता डे तथा अतिथि वक्ता के रूप में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसन्धान केंद्र की मुख्य सलाहकार (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ निशा ठाकुर उपस्थित थीं।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, मुख्य महाप्रबंधक (विपणन) पी सुब्बाराव, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) के सी मिश्रा सहित ए.के. मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्रीमती कविता मिश्रा ने महिला शक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन मिलने पर महिलाएं समाज में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती हैं।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुष्मिता डे ने महिलाओं की रचनात्मकता और उनकी क्षमताओं पर प्रकाष डाला। इसके उपरांत अतिथि वक्ता डॉ निशा ठाकुर ने महिला स्वास्थ्य पर उपयोगी जानकारी साझा की। कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती ने महिलाओं को संबोधित करे हुए कहा कि किसी भी समाज का वास्तविक विकास तभी संभव है जब वहाँ की महिलाओं को समान अधिकार और अवसर मिले।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सुश्री श्रेया सेनगुप्ता जैन और सुश्री प्रभा नायर द्वारा रोचक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 70 महिला कर्मचारियों ने अपनी प्रतिभागिता दी। इस आयोजन को सफल बनाने में महाप्रबंधक प्रभारी (क्रय-इलेक्ट्रिकल) श्रीमती प्रीति भटनागर तथा सहायक महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन सचिवालय) श्रीमती मंजू शुक्ला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (क्रय) श्रीमती यामिनी ताम्रकार ने किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे