अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धारदार चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार…..

दुर्ग के दो इलाकों में पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

थाना सिटी कोतवाली, दुर्ग पुलिस ने सड़क पर धारदार चाकू लहराकर आम नागरिकों को धमकाने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन धारदार चाकू और एक अल्टो कार बरामद की गई।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

07 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला (भा.पु.से) के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।

पहली घटना:

मुखबिर से सूचना मिली कि पंचशील नगर, चंद्रशेखर स्कूल, दुर्ग के पास दो व्यक्ति अल्टो कार (CG 07 CE 2329) में बैठकर धारदार चाकू लहराकर लोगों को डरा-धमका रहे हैं।
➡️ पुलिस ने घेराबंदी कर सागर बेलदार (30) और अक्षय सोनी (28) को गिरफ्तार किया।
➡️ आरोपियों से एक धारदार चाकू और एक अल्टो कार (कीमत ₹2,00,000) जब्त की गई।

दूसरी घटना:

पुलिस को सूचना मिली कि नयापारा चौक, दुर्ग में दो व्यक्ति राहगीरों को चाकू दिखाकर धमका रहे हैं।
➡️ घेराबंदी कर अंकुश यादव (19) और आकाश यादव (25) को गिरफ्तार किया गया।
➡️ दोनों के पास से एक-एक धारदार चाकू जब्त किया गया।

आरोपियों पर दर्ज हुआ केस

चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस कार्रवाई में सउनि रामकृष्ण तिवारी, प्र.आर. छत्रपाल नेताम, शाहिद खान, आरक्षक उत्कर्ष सिंह, डूमन साहू और संदीप सिंह की अहम भूमिका रही।

अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी

दुर्ग पुलिस अपराध और असामाजिक तत्वों पर लगातार शिकंजा कस रही है। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button