छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

प्लेट मिल विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन…..

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल विभाग ने 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन कर संयंत्र में महिलाओं के योगदान को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के तहत ‘सुरक्षा मित्र’ और ‘नई चेतना’ कार्यषाला का आयोजन किया गया।

एचआर-मिल्स ज़ोन-3 द्वारा आयोजित नई चेतना कार्यक्रम महिलाओं के अधिकारों, सशक्तिकरण और नेतृत्व पर केंद्रित था तथा प्लेट मिल के विभागीय सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार बहुरूपी द्वारा संचालित सुरक्षा मित्र कार्यक्रम कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा पर केंद्रित था।

कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक (एचआर-मिल्स ज़ोन-3) सुश्री तन्मयी मारेपल्ली ने पीओएसएच अधिनियम, 2013 और कार्यस्थल पर सुरक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में महिलाओं की उपलब्धियों पर आधारित एक क्विज़ और प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया

प्लेट मिल विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन.....

इसके तहत श्रीमती प्रेमलता ने महिलाओं की भूमिकाओं पर प्रेरणादायक कविता, श्रीमती अमृता ने नारी सशक्तिकरण पर भाषण और श्रीमती गीता ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया। श्रीमती सरिता ने सुरक्षा पर आधारित कविता की प्रस्तुती दी तथा श्रीमती शारदा, श्रीमती गायत्री और श्रीमती पुष्पा ने महिलाओं के स्वतंत्रता और समानता पर केन्द्रित सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्लेट मिल के मुख्य महाप्रबंधक कार्तिकेय बेहेरा ने किया। श्री बेहेरा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उद्भव पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) पद्मनाभन, महाप्रबंधक (मैकेनिकल) जे सुधाकर और महाप्रबंधक (प्रचालन) देबब्रत रॉय उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने कार्यस्थल पर सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने का संकल्प लेते हुए सुरक्षा की शपथ ली। सुश्री तनमयी मारेपल्ली द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button