4 दिन से लापता सब इंस्पेक्टर की मिली लाश, 3 की हिरासत


सब इंस्पेक्टर की लाश मिली: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सनसनीखेज वारदात हुआ है. 4 दिन से लापता होमगार्ड विभाग में पदस्थ सब इंस्पेक्टर (SI) की हत्या कर दी गई है. सोंस गांव के गेज नदी के खोह से शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव और बाइक को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
24 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे होमगार्ड विभाग में पदस्थ सब इंस्पेक्टर (SI) दीपेंद्र सिंह लापता था. एसआई की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने बैकुंठपुर कोतवाली में 25 अक्टूबर को दर्ज कराई थी. जिसका शव आज पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. विस्तृत जानकारी मिलना अभी शेष है.
जानकार सूत्रों के मुताबिक मृतक सब इंस्पेक्टर (SI) दीपेन्द्र सिंह घटना दिवस नगर सेना में ही पदस्थ एक महिला कर्मचारी के घर गए थे. जहां महिला के पजिनों से उनका विवाद हो गया. जिसके बाद महिला के परिजनों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया. हत्या किए जाने की आशंका है.
पुलिस का कहना है कि फिलहाल विवेचना के बाद ही पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप हो पाएगा. फिलहाल पुलिस द्वारा पंचनामा की कार्रवाई कर इस मामले में संलिप्त आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.