छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

विधायक गजेन्द्र यादव के प्रयास से दुर्ग में लाइवलीवुड कॉलेज और सीजीआईटी का भवन बनेगा, शासन के बजट में स्वीकृति मिली….

दुर्ग। तकनीकी विषयों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए सुखद खबर है, विधायक गजेन्द्र यादव की पहल पर दुर्ग में लाइवलीवुड कॉलेज और सीजीआईटी का भवन बनाने साय सरकार ने अपनी बजट में राशि का प्रावधान कर छात्रहित में बड़ी सौगात दिए है। दु

र्ग जिला मुख्यालय में उच्च तकनीकी संस्थान खुल जाने से जिले के विद्यार्थियों को काफी सहूलियत मिलेगी। तकनीकी विषय,उच्च शिक्षा और विभिन्न तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जिले के विद्यार्थियों का शिक्षा में स्तर बढ़ने से दुर्ग शहर की उपलब्धियों में एक और सितारा जुड़ जायेगा।

शिक्षा के क्षेत्र में दुर्ग को आगे बढ़ाने और विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए विधायक गजेन्द्र यादव ने प्राकलन तैयार कराया और सरकार के बजट में शामिल कराकर राशि की स्वीकृति दिलाये है। विष्णुदेव साय सरकार के दूसरे बजट में दुर्ग में शिक्षा के स्तर और बढ़ाने दुर्ग में लाइवलीवुड कॉलेज और सीजीआईटी का भवन बनाने विधायक गजेन्द्र यादव की मांग को वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने स्वीकारते दुर्ग में जनहित के विकास कार्यों बजट में शामिल किये है।

विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया की जनता के बीच भेंट मुलाकात में पालको द्वारा बताया गया की तकनीकी शिक्षण की तैयारी के लिए यहां के विद्यार्थियों को बाहर जाना पड़ता है। बच्चों के भीतर हुनर और प्रतिभा होते हुए भी बाहर नहीं जाने के कारण पिछड़ जाते है। जिसे संज्ञान में लेकर शासन के बजट में शामिल कराया गया ताकी के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र हमेशा अग्रणी रहे।

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में समाज के सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है। प्रदेश की जनता की प्रगति और खुशहाली का बजट है। इस बार के बजट में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी हेतु 4 प्रकार के वर्ग में 36 नग आवसीय भवन निर्माण, शासकीय पोलिटेक्निक संस्थानों के उन्नयन संबंधी भवन निर्माण को भी बजट में शामिल किया गया है।

इन कार्यों को बजट में मिली स्वीकृति

0 लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी हेतु 4 वर्ग में 36 नग आवसीय भवन निर्माण हेतु 2.50 करोड़।
0 शासकीय पोलिटेक्निक संस्थानों के उन्नयन संबंधी भवन निर्माण कार्य 30 करोड़।
0 छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भवन बनाने 7 करोड़।
0 संभागीय संयुक्त संचालक कृषि विभाग हेतु 50 लाख।
0 लाइवलीवुड कॉलेज भवन निर्माण हेतु 01 करोड़

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button