छत्तीसगढ़

सोशल क्राईम: फेसबुक पर कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ भड़काऊ पोस्‍ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सोशल क्राईम। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ फेसबुक पर भड़काऊ टिप्पणी करने वाले युवक को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को धमतरी के भाखरा से गिरफ्तार किया गया है.

शहर के ओम जोन में रहने वाले संदीप दुबे ने थाने में शिकायत की थी कि टिंकू साहू नामक युवक के फेसबुक अकाउंट से सीएम समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के खिलाफ अनर्गल बातें कर फ़ेसबुक पर पोस्ट किया जा रहा है. जिस पर थाना सिविल लाइन में जुर्म दर्ज कर आरोपी को पकड़ने टीम बनाई गई.

आरोपी टिंकू साहू के फेसबुक अकाउंट को बारीकी से जांच करने पर पता चला कि टिंकू साहू उर्फ टिकेश्वर साहू निवासी भाखरा जिला धमतरी का रहने वाला है. पुलिस की टीम ने आरोपी के घर दबिश देकर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल जब्त किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button