छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

सेल वालीबॉल चैंपियनशिप 2024-25 में बोकारो स्टील प्लांट ने हासिल किया चैंपियनशिप का खिताब….

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में क्रीडा, सांस्कृतिक और नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा, वॉलीबॉल कॉम्प्लेक्स, पंत स्टेडियम, सेक्टर-01, भिलाई में चल रहे “सेल वालीबॉल चैंपियनशिप 2024-25” का पुरस्कार वितरण समारोह 28 फरवरी, 2025 को देर संध्या आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच भिलाई इस्पात संयंत्र और बोकारो स्टील प्लांट के बीच खेला गया, जिसमें बोकारो ने भिलाई इस्पात संयंत्र को सीधे सेटों में पराजित कर 2024-25 की सेल वालीबॉल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। बोकारो स्टील प्लांट ने पहले सेट में 25-13 और दूसरे सेट में 25-14 से भिलाई इस्पात संयंत्र को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र उपविजेता के रूप में सम्मानित हुआ ।“सेल वालीबॉल चैंपियनशिप 2024-25” का आयोजन 25 से 28 फरवरी, 2025 तक किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा थे।

समारोह में विशेष अतिथि के रूप में, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, ऑफिसर्स एसोशियेशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन एन के बंछोर, डीएसपी (क्राइम ब्रांच, भिलाई) हेम प्रकाश नायक, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजय द्विवेदी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन/ स्ट्रेटेजिक एचआर एंड पीआईओ) एच शेखर और महासचिव (ओए) परविंदर सिंह मौजूद थे।

इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर दुर्गापुर स्टील प्लांट रहा। यह मैच दुर्गापुर और इसको स्टील प्लांट (आईएसपी) बर्नपुर के बीच खेला गया। दुर्गापुर ने (2-1) अंक से यह प्रतियोगिता जीतते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहले सेट में 25-16 से, दूसरे सेट में 18-25 से और तीसरे सेट में 15-13 से जीत दर्ज कर दुर्गापुर ने तीसरे स्थान पर विजय प्राप्त की।

ज्ञात हो सेल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 के उद्घाटन के पश्चात पहला मैच बोकारो इस्पात संयंत्र और दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के बीच मैच खेला गया। दूसरे मैदान में सेल निगमित कार्यालय और राउरकेला इस्पात संयंत्र के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता से कर्मचारियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा मिलता है।

25 से 28 फरवरी, 2025 के मध्य भिलाई में आयोजित “सेल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025” में भिलाई इस्पात संयंत्र की वॉलीबॉल टीम के साथ-साथ सेल की अन्य इस्पात संयंत्रों की 7 टीमों ने भाग लिया था। भाग लेने वाली अन्य टीमों में डीएसपी, दुर्गापुर, आईएसपी, बर्नपुर, आरएसपी, राउरकेला, एसएसपी, सेलम, सीएमओ, कोलकाता, बीएसएल, बोकारो, आरडीसीआईएस, रांची, और सेल-कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली की टीम शामिल थी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button