यहां एक भी कोरोना संक्रमित नहीं, दुनिया की अनोखी जगह
नई दिल्ली। इस दुनिया में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी थी. कोरोना ने चारों ओर त्राही-त्राही मचा दी थी. इस वायरस के कारण सभी देश में चारों ओर लाशों की ढेर लग गई थी. मानों इन दो सालों के बाद एक नई दुनिया शुरू हुई हो.
यहां एक भी कोरोना संक्रमित नहीं: कोरोना वायरस से दुनिया का कोई भी देश अछूता नहीं रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कि एक जगह ऐसी भी है. जहां कोरोना आस-पास भी नहीं भटका. जहां के लोगों को कोरोना छू तक नहीं पाया. जहां कोरोना वायरस कभी आया ही नहीं. ये देश Island With Zero Covid Cases वाला द्वीप बन गया.
एक रिपोर्ट के अनुसार इस द्वीप का नाम संत हेलेना द्वीप है. यहां 2019 से लेकर अभी तक कोरोना का एक भी मामला देखने को नहीं मिला है. क्षेत्रफल की बात करें तो ये द्वीप मात्र 120 स्क्वायर किलोमीटर में फैला है. वहीं जनसंख्या की बात करें तो यहां तकरीबन 45 सौ लोग रहते हैं.
यहां के लोग न तो मास्क लगाते हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं. यहां के लोग पहले की तरह ही ज़िंदगी जी रहे हैं. सुरक्षा के लिए लोग हाथ धोते हैं. हालांकि यहां की सरकार कोरोना को ध्यान में रखते हुए अतिथियों से ज़रूर सतर्क रहती है.