छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

किसान मेला कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर …

छत्तीसगढ़ शासन के एक शाल पूर्ण होने पर सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कातरो में कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग जिला दुर्ग आत्मा योजनातर्गत आयोजिति किसान मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।

छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्या रोपण अर्पित कर पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया सभी किसान हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया। और छत्तीसगढ़ शासन के एक वर्ष में किए जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी प्रदान किया।

कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शित स्टालों का अवलोकन किया।और सरकार की योजनाओं की जानकारी लिया गया और अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया पात्र किसान हितग्राही को विभिन्न उपकरण प्रदान किया गया
किसानों को स्पेयर, मछली कीट जाली, कीटनाशक छिड़काव उपकर वितरण किया गया ।

साथ किसान भाईयों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया। विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ महतारी का प्रतीक चिन्ह देकर विधायक महोदय को सम्मानित किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपसंचालक संदीप भोई, एसडीएम मीरी सर बिजनिगम अधिकारी ,राजेश बेहरा अतिरिक्त तसीलदार क्षमा यदु सहायक संचालक कोर्राम सर जिला पंचायत सदस्य योगिता चंद्राकर सरपंच मंजू यदु,

उपसरपंच भुनेश्वरी साहू ,मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा सरपंच वामन साहू दिलीप साहू , सरपंच पोषण साहू , सुखित यादव, फलेंद्र सिंह राजपूत, सोनू राजपूत प्रवीण यदु, लोकेश्वर चंद्राकर, करण सेन, कन्हैया साहू, बसंत देवांगन, राजू साहू, रमेश गजपाल, लेख राम साहू,दुर्गा प्रसाद, गजेन्द्र साहू लता सोनवानी दानेश्वरी देशमुख सहित बड़ी में संख्या अधिकारी कर्मचारी सहित किसान भाई बहन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा आज मैं यहाँ किसान मेले में आपके बीच उपस्थित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह मेला हमारे किसान भाइयों और बहनों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहाँ वे अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर सकते हैं और नई तकनीकों और विधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कृषि को समृद्ध और उन्नत बनाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने ही कृषि के बजट में वृद्धि की है यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत का यह सपना अन्नदाताओं को समृद्ध बनाकर ही पूरा होगा
प्रदेश में विष्णु देव सायं सरकार अन्नदाता किसान भाइयों की खुशहाली और समृद्धि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पिछले वर्ष शपथ ग्रहण के एक पखवाड़े के भीतर ही हमने धान के 2 वर्ष के बकाया बोनस की राशि देने के साथ ही मोदी जी के गारेंटी के मुताबिक हमने 3100 रुपए प्रतिक्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की गई। बीते खरीफ़ सीजन में हमने किसान भाइयों के खाते में करीब 49 हजार करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई । लगातार हमारी सरकार लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए काम कर रही है और अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचना हमारी पहली प्राथमिकता है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button