अन्‍यअपराधछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता…

दुर्ग। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी थानू यादव पिता बल्लू यादव उम्र 20 वर्ष साकिन शास्त्री नगर कैम्प-1 मेहमान कोलडिपो के पास थाना छावनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.12.2024 को रात्रि 09.00 बजे कब्रिस्तान के पास प्रार्थी और कालु सरदार दोनो खड़े थे।

उसी दौरान दाउ उर्फ सुरज बंजारे आया और पुराने बातो को लेकर मॉ बहन की गंदी गंदी गाली देकर हत्या करने की नियत से अपने पास रखे धारदार चीज से प्रार्थी के बाये गाल के उपर मार दिया जिससे प्रार्थी जान बचाकर किसी तरह घर की ओर भागा प्रार्थी के गले के उपर ंगंभीर चोट आने की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-263/2024 धारा 296, 109 बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये  जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के निर्देशन उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु लगायी गयी।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी सूरज बंजारे पिता भागवत बंजारे उम्र 22 वर्ष साकिन राजीव नगर जैतखाम के पास मुस्लिम कब्रिस्तान के सामने वैशाली नगर को पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक नग कटर जप्त किया गया।

जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी सूरज बंजारे पिता भागवत बंजारे उम्र 22 वर्ष साकिन राजीव नगर जैतखाम के पास मुस्लिम कब्रिस्तान के सामने वैशाली नगर को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

क्र0 अप0क्र0/धारा नाम आरेपी

01 263/2024 धारा 296, 109 बी.एन.एस सूरज बंजारे पिता भागवत बंजारे उम्र 22 वर्ष साकिन राजीव नगर जैतखाम के पास मुस्लिम कब्रिस्तान के सामने वैशाली नगर

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button