IAF Agniveervayu Bharti 2025 : भारतीय वायुसेना ने अग्निवीरवायु भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन 7 जनवरी 2025 से शुरू होगा. इसकी अंतिम तिथि 27 जनवरी है. आवेदन फॉर्म एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट vayu.agnipath.cdac.in पर जाकर करना है. अग्निवीरवायु भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष और महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.
आर्मी और नेवी की तरह एयरफोर्स में भी अग्निवीर की भर्ती चार साल के लिए होती है. इसके बाद 25 फीसदी अग्निवीरों को सेना में स्थायी तौर पर शामिल किया जाता है. शेष 75 फीसदी को घर भेज दिया जाता है. साथ में रिटायरमेंट फंड के तौर पर एकमुश्त 11,72,160 रुपये मिलते हैं. इस पैसे पर कोई टैक्स नहीं लगता.
IAF Agniveervayu Recruitment 2025: उम्र सीमा और वैवाहिक स्थिति
अग्निवीरवायु भर्ती के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच हुआ होना चाहिए. उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 21 साल है. इस भर्ती के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष और महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. फीमेल कैंडिडेट्स के चार साल की सर्विस के दौरान प्रेग्नेंट होने पर रोक रहेगी.
IAF Agniveervayu Recruitment 2025: शैक्षिक योग्यता
साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए
-फिजिक्स और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए. 12वीं में कुल 50 फीसदी अंक और अंग्रेजी में भी 50 फीसदी अंक होने चाहिए. या या इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन/आईटी) में तीन साल का डिप्लोमा 50 फीसदी अंकों से पूरा करना चाहिए. इसमें भी इंग्लिश में 50 फीसदी अंक होने चाहिए. यदि इंग्लिश सब्जेक्ट डिप्लोमा का हिस्सा नहीं है, तो इंटरमीडिएट या हाईस्कूल में रही होनी चाहिए.
आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम स्टूडेंट्स के लिए
किसी भी विषय में कक्षा 12 की परीक्षा 50% कुल अंकों और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिए. या व्यावसायिक पाठ्यक्रम में कम से कम 50% कुल अंकों और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ दो साल का व्यावसायिक पाठ्यक्रम पूरा करना होगा. यदि अंग्रेजी व्यावसायिक पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं हो तो इंटरमीडिएट/मैट्रिक में यह सब्जेक्ट रहा होना चाहिए.)
IAF Agniveervayu Recruitment 2025: शारीरिक मापदंड
मापदंड | पुरुष | महिला |
हाईट | अग्निवीरवायु (कॉम्बैटमेंट) के लिए न्यूनतम स्वीकार्य ऊंचाई 152 सेमी है और अग्निवीरवायु (म्युजिशियन) के लिए न्यूनतम स्वीकार्य ऊंचाई 162 सेमी है. | महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम स्वीकार्य ऊंचाई 152 सेमी है. उत्तर पूर्व या उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए, 147 सेमी की न्यूनतम ऊंचाई स्वीकार की जाएगी. लक्षद्वीप के उम्मीदवारों के मामले में, न्यूनतम ऊंचाई 150 सेमी होगी. |
वजन | वजन भारतीय वायुसेना के लिए लागू ऊंचाई और उम्र के अनुपात में होना चाहिए. | |
सीना | सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेमी होना चाहिए. इसके बाद न्यूनतम 5 सेमी फूलना जरूरी है. | सीना कम से कम 5 सेमी फैलना चाहिए. |
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे