छत्तीसगढ़भिलाई

बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन…

भिलाई – बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 में 17 दिसंबर 2024 को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभिन्न गतिविधियों एटीएल टिंकरिंग, विज्ञान और कला प्रदर्शनी, सलाद सजावट, पुष्प सजावट प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन...

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रवींद्रनाथ, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (रावघाट) अरुण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, सेफी चेयरमेन व ओए-बीएसपी के अध्यक्ष एन.के. बंछोर सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, पीटीए सदस्य और छात्र-छात्राओं के पालकगण उपस्थित थे।

बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन...

शालेय गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने आशीर्वचन में कहा कि सभी विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें और जीवन में उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास करें। उन्होंने पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी विद्यालयीन क्रियाकलापों में भाग लेकर अपने कला व हुनर का प्रदर्षन कर स्वयं का विकास करें।

सोशल मीडिया से दूर रहें, किताबें पढ़ें और अपने बहुमूल्य समय का उपयोग भविष्य निर्माण में करें। बीएसपी सिनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमिता सरकार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन...

उन्होंने बताया कि इस वर्ष एसएसएस, सेक्टर-10 के कक्षा 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93 और कक्षा 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 97 रहा। कक्षा 12वीं में कुल 17 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, इसके अंतर्गत संगीत में 2, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स में 2 तथा गृह विज्ञान में 14 विद्यार्थी शामिल हैं।

कक्षा 10वीं में गणित में 2, एसएसटी में 1 तथा संस्कृत में 5 विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 3 विद्यार्थियों ने आईआईटी, 9 विद्यार्थियों ने नीट, 3 विद्यार्थियों ने सीएलएटी तथा 3 विद्यार्थियों ने सीयूईटी के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश के लिए पात्रता हासिल की।

बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन...

श्रीमती सरकार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आशीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में बेंगलुरू में आयोजित टेक्नो समिट में कक्षा 9 के छात्र तनिश कुमार साहू ने राष्ट्रीय स्तर की टीसीएस ग्रामीण आईटी क्विज जीतकर 1 लाख रुपए की राशि प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन तथा मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात पौधे भेंटकर उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही छात्राओं ने राज्यगीत की भी प्रस्तुति दी। पीटीए अध्यक्ष अनिक जॉर्ज ने स्वागत भाषण दिया।

बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन...

विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम “रिदम” का आयोजन किया गया, जिसके तहत विभिन्न राज्यों के गीत, रंगारंग लोक नृत्य व नाटक का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विज्ञान व कला प्रदर्शनी को सभी ने सराहा। अकादमिक तथा खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन...

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मैत्रेयी सूत्रधार (व्याख्याता), श्रीमती आर. सिसिली छाया दिनकर (वरिष्ठ व्याख्याता), श्रीमती जया घोष (वरिष्ठ व्याख्याता) तथा विद्यार्थियों की टीम अनुपमा शुक्ला, तनिष्का गुप्ता, पूर्वा सिंह परिहार, तनवीर अफसान और संकल्प वैद्य ने किया। वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सविता तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की सफलता में बीएसपी सिनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 के सभी कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान रहा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button