careerकैरियररोजगार

130000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो JIPMER में फटाफट करें अप्लाई, बस चाहिए होगी ये योग्यता

JIPMER Recruitment 2024: जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (JIPMER), पुडुचेरी में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए जेआईपीएमईआर ने विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो जेआईपीएमईआर की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

जेआईपीएमईआर के इस भर्ती के माध्यम से कुल 99 पदों पर भर्तियां की जाएगी. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो 6 जनवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार अप्लाई करने से पहले दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.

जेआईपीएमईआर में अप्लाई करने की आयु सीमा

जो कोई भी जेआईपीएमईआर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे. इसके अलावा सरकारी नियमों के अनुसार निम्नलिखित आयु में छूट दी जाएगी.
एससी/एसटी: 5 वर्ष
ओबीसी: 3 वर्ष
सामान्य श्रेणी में बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (PWBD): 10 वर्ष
ओबीसी में PWBD: 13 वर्ष
एससी/एसटी में PWBD: 15 वर्ष

जेआईपीएमईआर में फॉर्म भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में MD/MS/DNB की NMC/MCI-मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री होनी चाहिए.

जेआईपीएमईआर में चयन होने पर मिलेगी सैलरी

जिस किसी भी उम्मीदवार का सेलेक्शन जेआईपीएमईआर के इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 1,30,000 प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा.

यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन

JIPMER Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
JIPMER Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

जेआईपीएमईआर में ऐसे मिलेगी नौकरी

चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी.
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT): परीक्षा के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट JIPMER की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
इंटरव्यू: CBT में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button