RRB Exam 2024 Dates Revised : रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड I और ग्रेड III भर्ती 2024 की परीक्षा तिथि बदल दी है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सीईएन 02/2024 टेक्नीशियन ग्रेड I और ग्रेड III भर्ती परीक्षा 19, 20, 23, 24, 26, 27, 28, 29 और 30 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरआरबी चंडीगढ़ की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर रिवाइज्ड परीक्षा तिथि देख सकते हैं.
रेलवे में टेक्नीशियन की 9144 वैकेंसी है. जिसमें से 1092 वैकेंसी आरआरबी ग्रेड I सिग्नल और 8052 वैकेंसी आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड III पद के लिए है.
आरआरबी जेई परीक्षा आज से
रेलवे भर्ती बोर्ड ने सीईएन 03/2024 जेई समेत कई अन्य परीक्षाओं की भी तारीखें घोषित कर दी हैं. जेईई सीबीटी-1 का आयोजन 16, 17 और 18 दिसंबर को किया जाएगा. आरआरबी जेई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं.
जेई की 7951 वैकेंसी
रेलवे में जेई समेत अन्य पदों पर 7951 वैकेंसी है. इसका नोटिफिकेशन 27 जुलाई 2024 को जारी हुआ था. जूनियर इंजीनियर की भर्ती केमिकल सुपरवाइजर/रिसर्च और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर/रिसर्च, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंड और केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट के रूप में होगी.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे