छत्तीसगढ़दुर्गरायपुर

रायपुर एयरपोर्ट के उन्नयन पर चर्चा: केंद्रीय मंत्री से मिले सांसद बृजमोहन अग्रवाल…

नई दिल्ली में हुई महत्वपूर्ण बैठक

नई दिल्ली: मंगलवार को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की। इस बैठक में रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर विस्तार से चर्चा हुई।

एयरपोर्ट की उन्नयन योजनाएं

बैठक में एयरपोर्ट पर कस्टम, इमिग्रेशन ऑफिस, कार्गो हब, और नाइट पार्किंग जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं के विकास पर जोर दिया गया। सांसद ने रायपुर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपने विचार साझा किए।

छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने पर जोर

बैठक का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाना और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुलभ बनाना था। रायपुर एयरपोर्ट का उन्नयन राज्य की प्रगति के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल और विधायक सुनील सोनी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी रायपुर एयरपोर्ट के उन्नयन के लिए अपने समर्थन और सुझाव साझा किए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button