डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी की स्वीकृति से हुई नियुक्ति
सहकार भारती प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी की स्वीकृति और प्रदेश महामंत्री करुणा निधि की अनुशंसा पर समाजसेवी टी. जया रेड्डी को दुर्ग-भिलाई महानगर के स्वयं सहायता समूह प्रकोष्ठ और महिला सहकारिता प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।
सहकार भारती के नेताओं और सदस्यों ने दी शुभकामनाएं
टी. जया रेड्डी की नियुक्ति पर सहकार भारती भिलाई-दुर्ग महानगर के महामंत्री राकेश शुक्ला, कांति वर्मा, ममता राव, टी.आर. कन्नौजे, रमेश शर्मा, स्वीटी कौशिक, किरण मिश्रा, बबिता केला, अरुण पंडा, रविंद्र साहू, और सुधाकर रेड्डी समेत अन्य सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
टी. जया रेड्डी की भूमिका और योगदान
टी. जया रेड्डी एक सक्रिय समाजसेवी हैं और लंबे समय से महिला सशक्तिकरण और सहकारी गतिविधियों में अपनी भागीदारी से समाज में योगदान देती आ रही हैं। उनकी यह नियुक्ति महिलाओं के कल्याण और सहकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे