दुर्ग / गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भरदा खुर्द में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं राज्य ग्रामीण व अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष – ललित चन्द्राकर और गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, अतिथियों ने विधिवतपूजा अर्चना कर भूमि पूजन एवं लोकार्पण कर सभी ग्राम वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित किये।
इस अवसर पर विधायक ललित* चंद्राकर ने कहा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार एक सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। जनकल्याणकारी नीतियों से हर वर्ग का विकास हो रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद सोना देवी देश धारा जी अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद श्रीमती निर्मला साहू जी सदस्य जनपद पंचायत गुण्डरदेही माननीय हेमंत साहू जी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गुण्डरदेही जनपद पंचाय देवी मनीष कमलकांत सिंह जी पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत भरदा खुर्द श्रीमती राजकुमारी साहू सरपंच दशरथ साहू उप सरपंच भीखम साहू सचिव प्रभु राम पंवार मेहर समाज अध्यक्ष रामदीन निषाद निषाद समाज अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू बुद्ध अध्यक्ष,भक्तू राम साहू, पवन कुमार सिंह ,मोहन मंडवी, ओमप्रकाश सेन ,जगत राम यादव ,गिरधर साहू, चंद्रहास साहू ,तामेश्वर साहू , मिलाया ठाकुर , जिमेश्वरी सेन ,लोकेश्वरी, महेश्वरी तेजेश्वरी ,दुलारी यादव ,योगिता साहू रोजगार सहायिका ,पारख साहू पूरन यादव आर डी साहू यू आर साहू, भोजराम साहू, प्रणेश जैन जी (मंडल अध्यक्ष), कमलेश पांडे (उपाध्यक्ष मंडल ) मोहन मांडवी डोमन सेन, एवं सर्व समाज एवं समस्त पंचगण व ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे