ब्लैक स्पॉट निरीक्षण: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की पहल
दुर्ग । दिनांक 6 दिसंबर को अंतरविभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/प्रोटोकॉल रायपुर, संजय शर्मा, और डॉ. अनुराग झा ने दुर्ग जिले के ब्लैक स्पॉट स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य यातायात संसाधनों का उचित रखरखाव और सड़क सुरक्षा में सुधार करना था।
सीएसआईडीसी में नवनिर्मित स्टॉपर का निरीक्षण
निरीक्षण की शुरुआत सीएसआईडीसी में निर्मित स्टॉपर से हुई। सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक सतानंद विध्यराज, और सीएसआईडीसी के महाप्रबंधक ने स्टॉपर का बारीकी से मूल्यांकन किया।
भारी वाहनों की पार्किंग पर कार्रवाई
नंदनी रोड पर सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर असंतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। यह सुनिश्चित किया गया कि सड़कें सुगम और सुरक्षित रहें।
चिखली चौक और अन्य ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण
चिखली चौक के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पूर्व में अतिक्रमण हटाने के निर्देशों का पालन हुआ, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई। धमधा और दुर्ग की ओर से आने वाले वाहनों के लिए होर्डिंग हटाने और नागपुर रोड पर रंबल स्ट्रिप बनाने के निर्देश दिए गए।
सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता
निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे संकेतकों और हेजार्ड बोर्ड को नवीनीकरण के निर्देश दिए गए। सहायक पुलिस महानिरीक्षक ने दुर्ग जिले में उपलब्ध संसाधनों का उचित रखरखाव और उनका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे