सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अपने कर्मचारियों के आवाजाही को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में संयंत्र के मरोदा गेट में शिफ्ट के समय बड़ी संख्या में दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों की आवाजाही के कारण जाम की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी।
जिस पर विशेष ध्यान देते हुए उच्च प्रबंधन द्वारा इस समस्या के निवारण हेतु मरोदा गेट के निकट एक बड़े पार्किंग स्थल निर्माण का निर्णय लिया गया। जिसका निर्माण कार्य नगर सेवाएं विभाग ने द्वारा शुरू कर दिया गया है और शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। इस पार्किंग स्थल का निर्माण लगभग 100 X 80 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर किया जा रहा है।
पार्किंग स्थल के निर्माण के बाद मरोदा गेट से आने-जाने वाले कर्मचारियों एवं ठेका मजदूरों को ट्राफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस पार्किंग स्थल के निर्माण कार्य में संयंत्र के ही आतंरिक संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। जिसमें मुख्यत: मटेरियल रिकवरी विभाग (एमआरडी) द्वारा दिए गए वेस्ट स्लैग से जमीन का समतलीकरण किया जा रहा है।
मटेरियल रिकवरी विभाग (एमआरडी) से प्राप्त 100 ट्रक वेस्ट स्लैग डालकर अच्छे से रोलिंग की जा रही है जिसके बाद और स्लैग पुन: डाला जाएगा। पार्किंग निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है तथा 10 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी प्रकार संयंत्र के खुर्सीपार रोलिंग मिल गेट एवं बोरिया गेट में भी भारी वाहनों की निरन्तर आवाजाही एवं शिफ्ट के समय यातायात की स्थिति कठिन बनी रहती है।
इसे सहज बनाने के लिए दोनों गेट पर पूर्व ही सर्वसुविधायुक्त पार्किंग का निर्माण किया जा चुका है। यह पार्किंग शिफ्ट के समय यातायात में सुविधा के साथ-साथ बारिश के दिनों में कीचड़ व गंदगी जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाएगा। हाल ही में 5 दिसंबर 2024 को मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता एवं महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) विष्णु पाठक ने अपने विभागीय सहयोगियों सहित स्थान का अवलोकन किया एवं कार्य की प्रगति का जायज़ा लिया।
आगामी सप्ताह में इस योजना को पूर्ण कर लिया जाएगा। इन पार्किंग स्थलों के निर्माण से कर्मचारियों को जहां आवागमन में और अधिक सुविधा मिलेगी वहीं, दूसरी ओर भीड़युक्त सड़कों के कारण संभावित दुर्घटना में भी कमी आएगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे