सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में 19 नवंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024 तक पर्यावरण जागरूकता माह मनाया जा रहा है। पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाए जा रहे इस कार्यक्रम का शुभारंभ 19 नवम्बर 2024 को किया गया। इस माह के दौरान विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान, प्रदूषण नियंत्रण पर कार्यशालाएँ, स्कूली छात्रों के लिए चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताएँ, और पर्यावरणीय थीम पर आधारित संगोष्ठियाँ शामिल हैं।
पर्यावरण जागरूकता माह के तहत महाप्रबंधक (टीएसडी-शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे के मार्गदर्शन में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 03 दिसंबर 2024 को “हमारी भूमि-हमारा भविष्य” विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. ईशिता गुप्ता (कक्षा-9 ए2), द्वितीय स्थान अर्कजा राठौर (कक्षा-11एच) तथा तृतीय स्थान नलिनी डडसेना (कक्षा-9 ए3) ने प्राप्त किया। वहीं 4 दिसंबर 2024 को सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के लगभग 50 छात्रों द्वारा पॉलिथीन उपयोग से होने वाले खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली निकाली गई।
इस दौरान दुकानदारों को पुराने अखबारों और अनुपयोगी कपड़ों से बने थैलों जैसे पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को अपनाने की जानकारी दी गई। उन्हें विशेष रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से जानवरों को होने वाले खतरों के प्रति सचेत किया गया।
इसके अतिरिक्त संयंत्र के विभिन्न विभागों में जागरूकता फैलाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयेाजन किया गया।
इस क्रम में एसएमएस-3 में सुरक्षा शपथ और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, सिंटर प्लांट में वृक्षारोपण व सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर जागरूकता कार्यक्रम, कैंटीन और क्लबों में खाद्य अपव्यय को कम करने के बारे में जागरूकता कार्यक्रम तथा आरईडी में पर्यावरण जागरूकता पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण से संबंधित आधुनिक तकनीकों और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है। महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) संजय कुमार ने संयंत्रकर्मियों और स्थानीय समुदाय से पर्यावरण जागरूकता के इस अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी करने का आव्हान किया।
“पर्यावरण का संरक्षण न केवल हमारी जिम्मेदारी है बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य धरोहर भी है। भिलाई इस्पात संयंत्र, हमेशा पर्यावरण-संवेदनशील प्रथाओं को अपनाने में अग्रणी रहा है।” इस माह के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के आयोजन में महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण प्रबंधन) सुश्री उमा कटोच, वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) मोहित कुमार तथा उप प्रबंधक (टीएसडी-शिक्षा) श्रीमती विभा रानी कटियार ने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे