अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्ग

जिला पंचायत सीईओ ने पीएम आवास योजना के कार्यों एवं आयुष्मान कार्ड शिविर का किया निरीक्षण

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में पीएम आवास योजना, मनरेगा एवं आयुष्मान कार्ड शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत पिटौरा एवं ग्राम पंचायत नंदिनीखुदनी में उन्होंने प्रंधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के निर्माण कार्याे का अवलोकन किया।

इस दौरान ग्राम पंचायत पिटौरा की हितग्राही निर्मला बाई एवं अश्वनी बाई से निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में चर्चा की। सीईओ श्री दुबे ने हितग्राहियों से योजना अंतर्गत शासन द्वारा प्राप्त अनुदान राशि के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने आयुष्मान कार्ड शिविर का भी निरीक्षण किया।

इसके अलावा सीईओ श्री दुबे ने ग्राम पंचायत नंदिनी खुंदनी के वनमण्डल विभाग में नर्सरी उत्पादन के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किरण कौशिक एवं मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे। सीईओ श्री दुबे ने दुर्ग ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलौदी और आस पास के क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्राम पंचायत के पीएमएवाय हितग्राहियों से चर्चा की और ऐसे हितग्राही जिनका आवास निर्माण कार्य अप्रारंभ है, उन्हे निर्धारित समय में निर्माण कार्य प्रारंभ होने का आश्वासन दिया।

उन्होंने ग्राम पंचायतों में आयोजित आयुष्मान कार्ड शिविर के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया गया। सीईओ श्री दुबे ने त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उक्त निरीक्षण में सीईओ जनपद पंचायत, एपीओ, पीओ, डीसी, बीसी, टीए आदि उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button