छत्तीसगढ़भिलाई

रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग में पर्यावरण जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग (आरईडी) द्वारा 27 नवंबर 2024 से 17 दिसंबर 2024 तक पर्यावरण जागरूकता माह मनाया जा रहा है| जिसके अंतर्गत आरईडी सभागार में 03 दिसंबर 2024 को पर्यावरण जागरूकता पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग के सभी अनुभागों के कर्मचारियों सहित ठेका कर्मियों ने भी प्रश्नोत्तरी में भाग लिया| प्रतियोगिता का आयोजन विभागाध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक (रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग) प्रोसेनजीत दास के मार्गदर्शन में किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग) राजेश गर्ग, उप महाप्रबंधक (रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग) सतीश कुमार अग्रवाल, एवं कनिष्ठ प्रबंधक (एचआर-स्टील जोन-1) राजेश कुमार पांडे प्रश्नोत्तरी के निर्णायक के रूप में उपस्थित थे।

महाप्रबंधक (रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग) राजेश गर्ग ने परिणाम घोषित किया एवं कहा कि क्विज प्रतियोगिता से इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों एवं दर्शकों का ज्ञानवर्धन हुआ है एवं इस तरह के आयोजन हमें पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।

रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग में पर्यावरण जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित...

उप-महाप्रबंधक (रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग) सतीश कुमार अग्रवाल ने कुल पांच प्रतिभागी टीमों में से पांचवें एवं चौथे स्थान पर आने वाली टीमों के महत्व पर जोर दिया, जिन्होंने सौहार्दपूर्ण भागीदारी के माध्यम से अपने ज्ञान एवं तार्किक सोच के रूप में अपना योगदान दिया, जिसके कारण अन्य तीन टीमें विजेता बन सकीं।

प्रतियोगिता के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक (रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग) राकेश सिंह ठाकुर ने पर्यावरण जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के उद्देश्य और महत्व के बारे में चर्चा की एवं विभाग में पर्यावरण जागरूकता माह के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों की जानकारी दी।

वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) मोहित कुमार ने अपने संबोधन में भिलाई इस्पात संयंत्र में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता गतिविधियों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला व कनिष्ठ प्रबंधक (एचआर-स्टील जोन-1) राजेश कुमार पांडे ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी टीमों को बधाई दी।

रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग ईएमएस समन्वयक एवं सहायक महाप्रबंधक (रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग) अमित रॉय ने क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया एवं रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग समूह से पर्यावरण जागरूकता माह की आगामी गतिविधियों में बड़ी संख्या में भाग लेने का आग्रह किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक (रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग) राकेश सिंह ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। क्विज के आयोजन समिति के सदस्यगण सहायक महाप्रबंधक (रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग) श्रीमती मालिनी परगनिहा, वरिष्ठ प्रबंधक (रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग) राकेश सिंह ठाकुर, प्रबंधक (रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग) सुश्री फिलोमिना एक्का, राहुल सरकार एवं सुश्री अनिमा ओराम समेत विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना योगदान दिया।

उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर से 18 दिसंबर तक पर्यावरण जागरूकता माह मनाता है। भिलाई इस्पात संयंत्र के पर्यावरण जागरूकता माह 2024 का थीम “हमारी भूमि हमारा भविष्य” है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button