दुर्घटनामध्यप्रदेश

शहडोल: कमरे में खड़ी मोटरसाइकिल में अज्ञात बदमाश ने लगाई आग…

शहडोल: जिले में घर के पहले कमरे में खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात बदमाश ने आग के हवाले कर दिया, जिससे बाइक पूरी तरह से जल गई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर आगजनी का मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के देवरी नंबर 2 की है।

जानकारी के अनुसार, रावेंद्र सिंह पिता बैजनाथ सिंह निवासी देवरी नंबर 2 ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसके घर के पहले कमरे में खड़ी टीवीएस मोटरसाइकिल को अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाकर जला दिया। शिकायतकर्ता ने पुलिस से बताया कि वह बीती शाम अपनी मोटरसाइकिल रोज की तरह पहले कमरे में खड़ी कर अंदर के कमरे में सोने चला गया।

जब सुबह उठा तो उसकी मोटरसाइकिल जलकर राख हो चुकी थी। आसपास आग लगी हुई थी, जिसे उसने आसपास के लोगों की मदद से पानी डालकर बुझाया। पुलिस ने बताया कि शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मोटरसाइकिल पूरी तरह जल चुकी थी।

जिस कमरे में मोटरसाइकिल खड़ी थी, उस स्थान पर भी आग लगी थी। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोहपारू थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि मोटरसाइकिल में आग लगाई गई है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस की टीम मौके पर जाकर जांच शुरू की है। बता दें कि बीते दिनों इसी तरह की घटना बुढार थाना क्षेत्र में भी घटी थी। ससुराल गए युवक की मोटरसाइकिल घर के आंगन में खड़ी थी, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसमें आग लगा दी। पुलिस अब तक यह पता लगाने में नाकाम रही है कि उस बाइक को किसने आग के हवाले किया था।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button