अपराधछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

पुरानी भिलाई क्षेत्र में घटित मोबाईल झपट्टा करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…

दुर्ग- प्रार्थी सोमेश साहु पिता स्वर्गीय नरेश साहु उम्र 18 वर्ष निवासी मकान नम्बर ई-78 बिजली नगर कबीर पान ठेला के पीछे थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.11.2024 को अपने घर में मोबाईल चला रहा था।

इंटरनेट स्लो चलने से घर से बाहर निकलकर बस स्टाप के पास आकर बैठ गया कि रात्रि करीबन 10.10 बजे एकता नगर की ओर से दो अंजान लड़के उसके पास आये और कॉल करने के लिए मोबाईल मांगे, प्रार्थी मोबाईल नहीं दूंगा कहकर अपने घर जाने के लिए जैसे ही मुड़ा तो दोनो लड़के प्रार्थी के हाथ से उसका ओप्पो कंपनी का मोबाईल को झपटकर भागे।

भागते समय मोबाईल रखा लड़का डिवाईडर पर रूक गया। पीछे भाग रहा लड़का रोड पार करने लगा जो भिलाई से दुर्ग की ओर जाती गाड़ी से टकरा कर गिर गया, शरीर में चोटें आयी है प्रार्थी दौड़कर पकडा और तत्काल मौके पर 112 वाहन भी पहुंच गया पकड़े गए आरोपी से उसका नाम पूछने पर अपना नाम दीपक भारतीय तथा मोबाईल झपटकर भागने वाले साथी का नाम वंशी उर्फ राकी बताया।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के द्वारा संपत्ति संबंधी मामलों में शीघ्र कार्यवाही करते हुए संपत्ति की रिकवरी एवं आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे),

नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में पकड़े गये आरोपी के साथी वंशी उर्फ रॉकी की तलाश की गई जिसके मिलने पर पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से प्रार्थी का ओप्पो कंपनी का मोबाईल को बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

उक्त कार्यवाही में उप निरी. सुभाष लाल, आर. विशाल सिंह, आर. ईश्वर लाल भारद्वाज, शशीकांत यादव की उल्लेखनिय भूमिका रही है।

नाम अरोपी-

(01) एस. वंशी उर्फ रॉकी पिता एस. देवा उम्र 21 वर्ष निवासी शीतला मंदिर के पास बालाजी नगर खुर्सीपार थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग (छ.ग.)

(02) दीपक कुमार भारती पिता रमेश चंद भारती उम्र 19 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास डबरापारा थाना पुरानी भिलाई

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button