भिलाई। प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर पूरे देश एवं विदेश में एक पेड़ मां के नाम सब लोग लगा रहे हैं। अपनी मां को समर्पित करते हुए पेड़ लगाये जा रहे हैं। जिससे मां की यादें ताजा रहे ।इस तारतम में आज खुर्सीपार में एक पेड़ मां के नाम नगर निगम भिलाई आयुक्त एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया। उपस्थित खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए पेड़ को संरक्षित रखने का जिम्मेदारी लिया।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि पेड़ है तो जीवन है, पेड़ है तो हवा है, पेड़ है तो सब कुछ है। इसी की याद करते हुए सभी लोगों ने अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाए। उसे बचाने का संकल्प लिया गया वृक्षारोपण के दौरान उपस्थित रहे जोन कमिश्नर सतीश यादव ,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, अभियंता रवि सिन्हा ,विनीत वर्मा, जोन राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला, सामाजिक परमार्थ सेवा संस्थान से मुकेश पांडे ,डॉक्टर हर्षिता शुक्ला, डीपी सोनी, ओम देवांगन, भूतपूर्व सैनिक शैलेंद्र गुप्ता, स्थानी फुटबॉल खिलाड़ी आदि ने पेड़ लगाए। जनसंपर्क विभाग नगर पाली निगम भिलाई ।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे