कैरियररोजगार

Sarkari Jobs: 10-12वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां, ST,SC,OBC को उम्र में मिलेगी छूट

UCIL Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की आस में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारत सरकार के यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. हालांकि यह भी तय है कि इन पदों के लिए वही आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास संबंधित विषय में योग्यता हो. इसलिए इस नोटिफिकेशन को सही से पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें. चयन होने के बाद केंद्र सरकार के वेतनमान के हिसाब से सैलरी भी मिलेगी.

किन पदों पर नौकरियां

यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने माइनिंग मेट-सी और ब्लास्टर-बी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसमें कुल 82 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं, जिसमें माइनिंग मेट-सी के 64, वाइंडिंग ड्राइवर के 10 पद और ब्लास्टर-बी के 8 पद शामिल हैं.

कैसे करें अप्लाई

इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ucil.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू है. ध्यान रहे आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर तक है, उससे पहले इन पदों पर आवेदन जरूर कर दें.

कौन कर सकता है अप्लाई

यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) में निकली भर्तियों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. इसमें माइनिंग मेट-सी पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होने के साथ-साथ माइनिंग मेट सर्टिफिकेट जरूरी है. इसी तरह ब्लास्टर-बी के लिए अभ्यर्थी का दसवीं पास होना आवश्यक है, साथ ही डीजीएमएस द्वारा जारी अप्रतिबंधित ब्लास्टर योग्यता प्रमाणपत्र भी होना चाहिए. वाइंडिंग इंजन ड्राइवर-बी के लिए आवेदक के पास डीजीएमएस का जारी प्रथम श्रेणी वाइंडिंग इंजन ड्राइवर योग्यता प्रमाणपत्र और 10वीं की मार्कशीट होना अनिवार्य है. यहां देखें पूरा नोटिफ‍िकेशन 

किसको मिलेगी उम्र में छूट

यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) की इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 32 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा, एसटी/एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को आयुसीमा में 5 साल और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी. सामान्य वर्ग के विकलांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष और एसटी/एससी वर्ग के विकलांग अभ्यर्थियों को 15 साल तक की छूट मिलेगी.

कैसे होगा सेलेक्शन, कितनी सैलरी?

यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) में निकले पदों पर चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा. इन पदों पर फाइनल चयन के बाद उम्मीदवारों को पे स्केल 29190-3%-45480 के आधार पर सैलरी मिलेगी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button