
भिलाई: भिलाई नगर निगम क्षेत्र में छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। आयुक्त बजरंग दुबे के निर्देश पर सभी तालाबों की विशेष सफाई और प्रकाश व्यवस्था की जा रही है ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें। तालाबों को रंग-रोगन कर सजाया जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बने।
सुरक्षा और सफाई व्यवस्था: छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं और सफाई व्यवस्था के लिए सुपरवाइज़र नियुक्त किए गए हैं। हर तालाब पर डस्टबिन भी रखे गए हैं ताकि लोग वहां स्वच्छता बनाए रख सकें। इसके अलावा, विसर्जन के लिए विशेष कुंड बनाए गए हैं, ताकि तालाब की व्यवस्था बनी रहे और श्रद्धालु सुरक्षित रूप से पूजा संपन्न कर सकें।
प्रकाश व्यवस्था: छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए प्रमुख चौक-चौराहों और घाटों पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था की गई है। निगम का प्रयास है कि श्रद्धालु सुबह-शाम बिना किसी परेशानी के घाट पर पहुंच सकें और छठ पर्व को श्रद्धापूर्वक मना सकें।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे