दुर्ग । नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक वार्ड 21के मोहल्लेवासी के शिकायत पर तत्काल कार्यवाही कर जेसीबी की मदद से सड़क क्षेत्र से रेम्प् को हटाया गया। बता दे कि वार्ड क्रमांक 21 अमृतपाल सिंह द्वारा सड़क क्षेत्र में अतिक्रमण कर रेम्प बनाकर रखा था।वार्ड नागरिको द्वारा जिसकी को लेकर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर नगर निगम भवन अधिकारी गिरीश दीवान के मार्गदर्शन पर भवन निरीक्षक विनोद मांझी,प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी योगेश सूरे ने अमला के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुँचकर अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया।
अवैध रूप से अतिक्रमण कर सड़क पर पक्की सिमेंटी से रेम्प बनाकर सड़क जिससे आवाजाही बाधित हो रही है। जिसके कारण मार्ग अवरोध एवं जाम लगने की संभावना है साथ ही दुर्घटनाओं का भी कारण बन सकता।कार्रवाही के दौरान अधिकारी द्वारा अतिक्रमण कर्ता को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अतिक्रमण करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाही की जाएगी।
आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश के बाद कार्रवाही की गई।कार्रवाही के मौके अतिक्रमण कर्ता द्वारा विरोध का प्रयास किया गया, लेकिन निगम की सख्ती एवं पुलिस बल के सामने उनकी एक नही चली।कार्रवाही के मौके तोड़ू दस्ता आला मौजूद रहे।अतिक्रमण शिकायत पर तत्काल एक्शन मोहल्लेवासियों द्वारा शिकायत पर निगम ने तुरंत कार्रवाही कर हटाया सड़क क्षेत्र में बने रेम्प।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे