
रायपुर, छत्तीसगढ़ – राजधानी रायपुर में शुक्रवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया। यह सोना जगदलपुर से लाया जा रहा था और भाठागांव बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। जिन तीन लोगों के पास से यह सोना मिला, वे रायपुर के एक सराफा कारोबारी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। हालांकि, वे गोल्ड ज्वेलरी से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, जिसके चलते पुलिस ने तुरंत आईटी विभाग को सूचना दी।
घटना का विवरण:
टिकरापारा थाना क्षेत्र में चुनावी आचार संहिता के बीच यह घटना हुई, जो जांच का प्रमुख विषय बन गई है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सोने का वजन 12 किलो 800 ग्राम है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये है। यह सोना पैकेट्स में पैक था, जिसमें सोने की अंगूठियां, हार के सेट, कड़े, चूड़ियां, झुमके, लॉकेट और चेन शामिल थे।
तीन लोगों से बरामद हुआ सोना:
चेकिंग के दौरान तेलीबांधा निवासी लिंगराज नायक, हितेश तांडी और शुभम पात्र के बैग से यह भारी मात्रा में सोने की ज्वेलरी बरामद की गई। तीनों कर्मचारी रायपुर के एक प्रमुख सराफा कारोबारी के लिए काम करते हैं। पुलिस ने फिलहाल कारोबारी का नाम नहीं बताया है और आईटी विभाग की टीम के साथ पूछताछ जारी है।
पुलिस की कार्यवाही:
पुलिस और आईटी विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, यह सोना अवैध तस्करी का हिस्सा हो सकता है, जिसके पीछे चुनावी माहौल को ध्यान में रखते हुए जांच और सख्त कर दी गई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे